
आवासीय वित्त (हाउसिंग फाइनेंस) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचडीएफसी (HDFC) के तिमाही शुद्ध लाभ में हल्की गिरावट आयी है, पर इसके ये तिमाही नतीजे बाजार के अनुमानों से कुछ बेहतर हैं। प्रस्तुत हैं इन तिमाही नतीजों की मुख्य बातों के पंचसूत्र :
1. 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी का स्टैंडएलोन शुद्ध लाभ (Net Profit) 3,000.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 3,051.5 करोड़ रुपये से 1.7% कम है।
2. कुल कामकाजी आय (revenue from operations) 10.45% घट कर 11,657.47 करोड़ रुपये रही।
3. शुद्ध ब्याज आय (net interest income) या एनआईआई (NII) 22% बढ़ कर 4,146.7 करोड़ रुपये पर पहुँची।
4. शुद्ध ब्याज मार्जिन (Net interest margin) या एनआईएम (NIM) बीती तिमाही में 3.7% पर रहा।
5. व्यक्तिगत ऋण वितरण में पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 181% की जबरदस्त वृद्धि हुई है।
(शेयर मंथन, 02 अगस्त 2021)
Add comment