शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अदाणी एनर्जी का खारगढ़-विक्रोली ट्रांसमिशन लाइन शुरू

 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने खारगढ़-विक्रोली ट्रांसमिशन लाइन ( Kharghar Vikhroli ऊransmission imitedः(KVTL), का काम पूरा कर लिया है। मुंबई शहर अब 400 किलो वोल्ट नेशनल ग्रिड से इंटीग्रेटेड हो चुका है। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की ओर से जारी जानकारी में कहा गया है कि खारगढ़-विक्रोली ट्रांसमिशन लाइन पूरा होने से मुंबई अब 400 किलो वोल्ट नेशनल ग्रिड से जुड़ चुका है।

 यह ग्रिड खास होने के साथ पहली बार 400 केवी से जुड़ा है। इस लाइन में डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन जुड़ा हुआ है। कंपनी ने इस लाइन के लिए बोली 2021 में जीती थी।यह ग्रिड कई मायनों में खास और चुनौतीभरा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत 6 टावर क्रीक पर लगे हुए हैं। वहीं कुछ टावर विशेष तौर पर शहरी इलाकों में क्षितिज टावर लगे हुए हैं। इस टावर के लगने से पावर की क्वालिटी के साथ स्थायित भी देखने को मिलेगी। इस ट्रांसमिशन लाइन के पूरा होने से मौजूदा मांग के साथ-साथ भविष्य की ऊर्जा जरुरतों को भी पूरा करने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड का ही नाम बदलकर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस हुआ है। मुबंई में हाल के वर्षों में दो बार ग्रिड फेल होने की घटना हुई है। पहली बार 12 अक्टूबर 2020 और दूसरी बार 27 फरवरी 2022 को ग्रिड फेल होने की घटना हुई थी।

 

(शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"