शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

दूसरी तिमाही में ग्रासिम इंडस्ट्रीज का मुनाफा 17.6% गिरा

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 17.6% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 964 करोड़ रुपये से गिरकर 795 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

 वहीं कंपनी की आय में 4.5% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी की आय 6745 करोड़ रुपये से घटकर 6442 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 37.9% की कमी देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 956 करोड़ रुपये से घटकर 594 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी के मार्जिन में भी गिरावट देखी गई है। कंपनी का मार्जिन 14.2% से घटकर 9.2% हो गया है। विस्कोस कारोबार में चीन के ऑपरेटिंग रेट्स में मामूली सुधार देखने को मिला है। यह तिमाही आधार पर 82% से बढ़कर 85% हो गया है। वहीं इन्वेंट्री में लगातार गिरावट देखने को मिली है। वहीं वैश्विक बाजार जैसे अमेरिका और यूरोप में मांग में नरमी बने रहने की संभावना जताई गई है। हालाकि त्योहारों के कारण घरेलू मांग में तेजी देखने को मिल सकती है।

वहीं कॉस्टिक सोडा बिक्री वॉल्यूम में 5% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वहीं केमिकल कारोबार की आय में तिमाही आधार पर 7% तो सालाना आधार पर 27% की कमी देखने को मिली है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.63% चढ़ कर 1941 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 15 नवंबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"