एशियन पेंट्स पर ब्रोकरेज का भरोसा घटा है। कंपनी पर ब्रोकरेज की ओर से भरोसा घटने का ऐलान ग्रासिम की ओर से पेंट कारोबार में 'Birla Opus' के जरिए उतरने के ऐलान के बाद आया है।
CLSA ने एशियन पेंट्स को डाउनग्रेड किया है। CLSA ने रेटिंग अंडरपरफॉर्म से घटाकर 'SELL' कर दी है। साथ ही लक्ष्य में भी कटौती कर दी है। लक्ष्य 3215 रुपये से घटाकर 2425 रुपये कर दिया है। यही नहीं गोल्डमैन सैक्स यानी जीएस (GS) ने भी न्यूट्रल की रेटिंग बरकरार रखा है। हालाकि लक्ष्य में कटौती की है। गोल्डमैन सैक्स ने लक्ष्य 3300 रुपये से घटाकर 2825 रुपये कर दी है। लक्ष्य में कटौती किए जाने के फैसले के पक्ष में ब्रोकरेज हाउस ने दलील दी है कि ग्रासिम इंडस्ट्री के पेंट कारोबार में आने से बाजार हिस्सेदारी घटने की संभावना है। कंपनी के पास डीलर्स के अलावा ग्राहकों को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होगी। यही नहीं बढ़ते कंपीटिशन से मार्जिन पर असर देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि कुमार मंगलम बिड़ला ने पिछले हफ्ते ही हरियाणा के पानीपत में पहली पेंट इकाई की शुरुआत की है। साथ हीं ग्रासिम की 10000 करोड़ रुपये की लागत से 6 पेंट इकाई शुरू करने की योजना है। ग्रासिम की पेंट कारोबार को 3 साल में मुनाफे में लाने का लक्ष्य है। वहीं तीन साल में पेंट कारोबार से 10,000 करोड़ आय का लक्ष्य रखा है। एशियन पेंट्स का शेयर 3.94% गिरकर 2868.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 26 फरवरी, 2024)
Add comment