19 दिसंबर को अभिदान के लिए खुलेगा कैरारो इंडिया का आईपीओ, प्राइस बैंड हुआ तय
ऑटो पार्ट्स निर्माता कंपनी कैरारो इंडिया (Carraro India Ltd) का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) इसी हफ्ते में आ रहा है। इसके लिए 668-704 रुपये का मूल्य दायरा (प्राइस बैंड) तय किया गया है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा, जबकि खुदरा निवेशक 20 दिसंबर से इसके लिए बोली लगा सकेंगे। यह इश्यू 24 दिसंबर तक अभिदान के लिए खुला रहेगा।