Stock Market Analysis : डिफेंस और पीएसयू सेक्टर के स्टॉक्स में क्या रणनीति बनायें निवेशक
Expert Pratik Agarwal: रक्षा और पीएसयू क्षेत्र के स्टॉक इस समय आराम के मूड में हो सकते हैं, लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है कि इनका समय खत्म हो गया है। आप हमारे किसी भी फंड को देखेंगे, तो उसमें रक्षा क्षेत्र का थोड़ा-बहुत प्रतिनिधित्व आपको मिलेगा। हमें अब भी इस क्षेत्र की कहानी पर पूरा भरोसा है।