Bank Nifty Prediction For Tomorrow: बैंक निफ्टी की चाल कब तक कमजोर रहेगी?
Expert Shomesh Kumar: निफ्टी बैंक जब तक 53000 के स्तर के ऊपर बंद नहीं होगा, तब तक इसमें सकारात्मक नजरिया नहीं बन पायेगा। बाजार को एक आधार चाहिए जिसके समर्थन से अपना नजरिया बनाया जा सके। सूचकांक में अगर 53000 का स्तर पार हो जाता है, तो 50400 के पास के निचले स्तर को निर्णायक आधार माना जा सकता है।