मई में 6 साल में सबसे कम रही खुदरा महँगाई, रसोई के बजट में मिली राहत
मई 2025 में आम लोगों को महँगाई से थोड़ी राहत मिली है। खुदरा महँगाई दर गिरकर 2.82% पर पहुँच गई, जो फरवरी 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है। अप्रैल 2025 में ये 3.16% थी यानी मई में इसमें 34 बेसिस प्वाइंट या कहें कि 0.34% की गिरावट दर्ज हुई।