Nifty IT की इस सप्ताह कैसी रहेगी चाल - शोमेश कुमार
मैंने पहले कहा था कि निफ्टी आइटी का प्रदर्शन निफ्टी बैंक के मुकाबले ज्यादा अच्छा रहेगा। निफ्टी बैंक में 40,000 से नीचे का स्तर आने का मतलब है कि इसमें हमें 45000 से 48000 का स्तर आना तय हो जाता है।
 मैंने पहले कहा था कि निफ्टी आइटी का प्रदर्शन निफ्टी बैंक के मुकाबले ज्यादा अच्छा रहेगा। निफ्टी बैंक में 40,000 से नीचे का स्तर आने का मतलब है कि इसमें हमें 45000 से 48000 का स्तर आना तय हो जाता है।
मैंने पिछली बार भी कहा था कि ब्रेंट क्रूड का 88 डॉलर के ऊपर जाने का मतलब है कि इसमें एक बाद फिर उछाल देखने को मिल सकता है।
डॉव जोंस को 34500 के ऊपर बंद होने दीजिये, इसका सर्वोच्च स्तर एक बार फिर देखने को मिल सकता है। इस तरह के ढाँचे में बाजार सर्वोच्च स्तर तक जाता है और नये स्तर भी बनते हैं।
निफ्टी में 17300 के आसपास अच्छा सपोर्ट बनता है। बाजार में एक अप्रत्याशित घटना हुई और इसका असर भी हमें देखने को मिला है। लेकिन इसका मतलब यह कहीं से निकाला जा सकता है कि बाजार धड़ाम हो जायेंगे।
मुझे पहले भी लग रहा था कि 98 से 102 के बीच में कहीं पर ये स्थिर होगा। अभी मैं ऐसा नहीं कह सकता हूँ कि इसमें गिरावट खत्म हो गयी है। लेकिन इसमें बाउंस 103-104 के आसपास आ सकता है। खबराने की बात नहीं है।