शेयर मंथन में खोजें

बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे कारोबार करने की संभावना हैं।

तांबे की कीमतें 505 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 495 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। आज शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में नरमी दर्ज की गयी है क्योंकि कोरोना वायरस के मामलों में फिर से उछाल और महामारी के आर्थिक प्रभाव के अधिक सबूत के कारण निवेशकों का भरोसा टूटने से कीमतें कल की बढ़त को बनाये नही रख सकी। कल चीन में फैक्ट्री के मजबूत आँकड़ों के बाद दुनिया के शीर्ष धातु उपभोक्ता में माँग में सुधर की उम्मीद से तांबे की कीमतों में उछाल दर्ज की गयी थी। मजबूत आर्थिक आँकड़ों और फिर से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के कारण तांबे की कीमतें तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच रस्साकशी में फंस गयी है। चीन में मैनुफैक्चरिंग गतिविधि लगभग एक दशक में सबसे तेज गति से बढ़ी है जबकि यूरोप क्षेत्रों में कारखानों ने 2019 की शुरुआत के बाद से अपनी पहली वृद्धि दर्ज की है। चिली में तांबे की आपूर्ति में व्यवधन उत्पन्न नहीं हुआ है। भले ही वे वायरस से प्रभावित हो रहे हों, लेकिन वे उत्पादन में बढ़ोतरी बनाये हुये हैं, इसलिए तेजी का रुझान कमजोर होता जा रहा है।
जिंक की कीमतें 182 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 186 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 147 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 151 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। चीन में रिफाइंड जिंक का आयात पिछले दो महीनों में बढ़ना शुरू हो गया है, और जून में 64,700 टन के साथ उच्चतम मासिक आयात के साथ पिछले वर्ष अगस्त के बाद से सबसे अधिक है। निकल की कीमतें 1,030 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,086 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। इंडोनेशियाई सरकार ने उस निकल कारोबार पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है जो निकल अयस्क के मूल्य निर्धरण नियमों का पालन करने में विफल है और इसलिए, देश के खनन उद्योग को विकसित करने की देश की योजना के लिए खतरा पैदा कर रहा है।
एल्युमीनियम की कीमतें 142 के पास सहारा के साथ 146 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2020)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"