शेयर मंथन में खोजें

बेस मेटल की कीमतों में मिले-जुले रुझान की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों को 752 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 740 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

एक्सचेंजों में कम भंडार की भरपायी एशिया और यूरोप में बिजली संकट के कारण कमजोर माँग की आशंकाओं से हो सकती है। अक्टूबर महीने में तांबे की कीमतों में लगभग 8% की बढ़ोतरी हुई, जो अप्रैल के बाद सबसे बड़ी मासिक वृद्धि है। एसएचएपफई में तांबे का भंडार 39,839 टन पर रह गया है, जो जून 2009 के बाद निचला स्तर है, जबकि एलएमई में ऑन-वारंट तांबें का भंडार हाल के सत्रों में थोड़ा बढ़ने से पहले 1998 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया है।
जिंक में खरीदारी होने की संभावना है और कीमतों को 291 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 285 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता हैं। इंटरनेशनल लेड और जिंक स्टडी ग्रुप के अनुसार अगस्त में वैश्विक स्तर पर जिंक बाजार में घाटा घटकर जुलाई में 40,400 टन के संशोधित घाटे से कम होकर 14,900 टन रह गया है। लेड की कीमतें 184-189 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल में खरीदारी हो सकती है और कीमतों को 1,495 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,530 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। आपूर्ति के बारे में चिंता के कारण अक्टूबर में निकल की कीमत सात साल के उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी क्योंकि भंडार में गिरावट और स्टेनलेस स्टील एवं इलेक्ट्रिक वाहनों की माँग में बढ़ोतरी हुई है। वैश्विक निकल बाजार 2021 में 62,000 टन के घाटे की तुलना में अगले साल 78,000 टन सरप्लस होने का अनुमान है।
एल्युमीनियम की कीमतों को 224 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 219 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। चीन में एल्युमीनियम उत्पादन में सितंबर में लगातार पांचवें महीने गिरावट आयी है। दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमीनियम रिसाइकलर, नोवेलिस, एल्युमीनियम उत्पादों के लिए रीसाइक्लिंग और उत्पादन का विस्तार करने के लिए चीन में अपने झेनजियांग ऑपरेशन में 375 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2021)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख