स्टॉक मार्केट में इस समय हो रहे करेक्शन को अच्छा और जरूरी माना जाना चाहिए। मौजूदा हालात में हमें ये ध्यान रखना है कि निफ्टी जब तक 19800 के ऊपर बंद होना शुरू नहीं करता है, तब तक ऊपर की चाल का नया नजरिया नहीं बनाना है। निफ्टी में नीचे की तरफ 19550 का स्तर अहम रहेगा।