कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक साप्ताहिक चार्ट पर तकनीकी तौर से बाजार ने तेजी की कैंडल बनायी है और दैनिक चार्ट पर इसने हायर बॉटम बनाया है। इसके अलावा, वर्तमान में ये 20 दिनों के सिंपल मूविंग ऐवरेज (एसएमए) के ऊपर कारोबार कर रहा है, जो मोटेतौर से सकारात्मक है।