कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सप्ताह मानक सूचकांक में उत्साहजनक तेजी देखने को मिली। निफ्टी 2% ऊपर रहा, जबकि सेंसेक्स में 1650 अंकों की बढ़त आयी। क्षेत्रों में, पूँजी बाजार और धातु सूचकांक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा, दोनों में 5% से अधिक की तेजी दर्ज की गयी।