शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सेंसेक्स

  • Expert Shomesh Kumar: आईटी इंडेक्स पर मेरा नजरिया अब भी सकारात्मक नहीं है। इसका सूचकांक और स्टॉक के आँकड़ों से ये कहीं से भी नहीं प्रतीत होता है कि इसमें आधार बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मेरा मानना है कि इसमें 30000 के स्तर के आसपास ही बॉटम बनेगा।

  • Expert Shomesh Kumar: निफ्टी का आईटी सूचकांक नकारात्मक नहीं है। ये इंडेक्स अभी कंसोलिडेट करेगा। इसकी आगे की चाल अब अगले तिमाही यानी तीसरी तिमाही के नतीजों पर निर्भर करेगी। निफ्टी में 22500 पर तमाम गणनायें सही बैठ रही हैं। इस स्तर पर बहुत मजबूत समर्थन उभर कर आयेगा।

  • Expert Shomesh Kumar: आईटी क्षेत्र में अभी मेरा कोई निवेश नहीं है, लेकिन पिछली चर्चा में भी मैंने कहा था कि निफ्टी आईटी सूचकांक जैसा ढाँचा जब बनता है तो बहुत बड़ी चाल देखने को मिलती है। इस लिहाज से इसका लक्ष्य बहुत बड़ा बनेगा। लेकिन हमें एक बार में एक ही कदम चलना चाहिए क्योंकि आईटी कंपनियों के मूल्यांकन जरा भी सस्ते नहीं हैं।

  • Expert Shomesh Kumar: निफ्टी आईटी सूचकांक ठीक-ठाक चल रहा है और उसमें भी ट्रेडिंग मोमेंटम बना हुआ है। मुझे लगता है कि निफ्टी को आगे जाने के लिए बैंक और आईटी दोनों का सहारा मिल सकता है। इस सूचकांक में हाल के दिनों में थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

  • Expert Shomesh Kumar: निफ्टी का आईटी सूचकांक मुझे ठीक नहीं लग रहा है। इस सूचकांक में अभी अनिश्चितता की स्थिति नजर आ रही है। इसका स्ट्रक्चर देख कर लग रहा है कि इसे 200 डीएमए तक जाना चाहिए। इसलिए मेरे हिसाब से इसमें अभी इंतजार करना चाहिए और कुछ दिनों में आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने लगेंगे।

  • Expert Shomesh Kumar: निफ्टी आईटी सूचकांक में तेजी आयेगी, लेकिन बहुत अधिक बढ़त देखने को नहीं मिलेगी। आने वाले समय में सूचकांक में मजबूती रहेगी, लेकिन महँगे मूल्यांकन की वजह से बहुत ज्यादा रिटर्न नहीं मिल पायेगा। इसके अलावा सूचकांक में ब्याज दरों में कटौती भी पहले से शामिल है।

  • Expert Shomesh Kumar: हमारा आईटी सूचकांक अमेरिका के आईटी सूचकांक नैस्डैक से संकेत लेता है। नैस्डैक धीरे-धीरे 20000 के स्तर की तरफ बढ़ रहा है। इस हिसाब से मुझे लग रहा है कि निफ्टी आईटी का नया शिखर बनेगा। मौजूदा समय में मेरे अनुमान से इसमें 33000 से नीचे जाने की आशंका नहीं है।

  • Expert Shomesh Kumar: मेरा मानना है कि आने वाले समय में शेयर बाजार का नेतृत्व निफ्टी के पास नहीं रहेगा। आईटी और नये दौर की तकनीकी कंपनियों में नवाचार जारी रहेगा, इसलिए इनके बारे में संभल कर फैसला करना चाहिए। साथ ही स्टॉक के मूल्यांंकन बहुत अहमियत रखते हैं।

  • Expert Shomesh Kumar: निफ्टी आईटी सूचकांक की स्थिति अब भी अच्छी नहीं है। अमेरिकी आईटी सूचकांक नैस्डैक चाहे कितना भी अच्छा प्रदर्शन कर ले, लेकिन निफ्टी आईटी की हालत अभी सुधरी नहीं है।

  • Expert Shomesh Kumar: हमारे आईटी सूचकांक में सिर्फ दो चीजों का ध्यान रखना चाहिए। ये सूचकांक अगर 43000 के स्तर के ऊपर बंद होता है, तो इसमें फिर से ऊपर की चाल आ सकती है। वहीं, 41,000 के स्तर के नीचे ये जब तक बंद नहीं होगा तब तक इसके 43000 के स्तर के ऊपर निकलने की उम्मीद बनी रहेगी।

  • Expert Shomesh Kumar : निफ्टी का आईटी इंडेक्‍स पिछले साल भी ट्रेडिंग कारोबार के लिए सही था। मेरा अनुमान है कि इस साल भी इसकी यही स्थिति‍ रहने वाली है। बीते साल न‍िफ्टी नये श‍िखर पर पहुँचा था, निफ्टी आईटी में ऐसा कुछ नहीं हुआ था।

  • Expert Shomesh Kumar:निफ्टी आईटी सूचकांक के लिए हम अमेरिका के आईटी क्षेत्र के सूचकांक नैस्डैक से संकेत लेते आये हैं। अब भी हमें वहीं से संकेत लेना होगा। इस सूचकांक में 37000 तक जाने की उम्मीद है। इसके बाद इसकी फिर से समीक्षा करेंगे और हो सकता है कि ये सूचकांक निम्न स्तरों पर फिर से खरीदारी का मौका दे।

  • Expert Shomesh Kumar:मेरे हिसाब से निफ्टी आईटी सूचकांक खुद कह रहा है कि ये करेक्शन में है, तो हमें इसे मानना होगा। ये सूचकांक अभी डाउनट्रेंड में है, तो इसे पूरा करने देना चाहिए। इस गिरावट का स्रोत है अमेरिका और आईटी कंपनियों का सूचकांक नैस्डैक।

  • Expert Shomesh Kumar:मेरे हिसाब से आईटी अब ऊँचे मूल्यांकन की दिक्कत नहीं है। मगर अब इस क्षेत्र में ग्रोथ नहीं है। कंपनियों की सपाट बिक्री फैक्टर है, लेकिन डीग्रोथ पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसलिए मेरा मानना है कि ये सूचकांक या क्षेत्र खतरे से बाहर नहीं हुआ है और टीसीएस से चौथी तिमाही के नतीजे से भी कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिलता है।

  • Expert Shomesh Kumar:निफ्टी आईटी सूचकांक में 38,500 का स्‍तर अहम होगा। सूचकांक अगर इस स्‍तर को पार कर गया, तो ये 40,000-41,000 के स्‍तर तक जा सकता है। इसी दायरे में आपको अपने सौदे करने हैं, तो कर लीजिये क्‍योंक‍ि घरेलू आईटी क्षेत्र से संकेत बाजार को नहीं मिलेगा।

  • Expert Shomesh Kumar : निफ्टी आईटी इंड‍ेक्‍स 34400 के आसपास 62% रिट्रेसमेंट के स्‍तर तक जायेगा। लेकिन इस रैली में जो मौके बन रहे हैं, वे ट्रेडिंग के ल‍िहाज से हैं। मौजूदा हालात में लार्ज कैप और मिड लार्ज कैप कंपनियों के स्‍टॉक पर नजर रख सकते हैं।

  • Expert Shomesh Kumar : निफ्टी आईटी इंडेक्‍स में उम्‍मीद तब बनेगी जब ये सूचकांक 35700 के ऊपर बंद होगा। ऐसा होने की पूरी उम्‍मीद है क्‍योंक‍ि इसमें डाउनट्रेंड नहीं है। लेकिन इसके मापदंड करेक्‍शन की ओर इशारा कर रहे हैं। तिमाही नतीजों का समय है और सबसे पहले इस क्षेत्र के नतीजे आते हैं।

  • आईटी सेक्टर के पहली तिमाही के नतीजे बहुत अच्छे मुझे नहीं लगे हैं। बाजार में मजबूती है, इसलिए लोग आईटी शेयर में निवेश बनाए रखेंगे लेकिन नतीजों के बल पर निफ्टी आईटी इंडेक्स को बल नहीं मिलने वाला है। आने वाले समय में निफ्टी आईटी इंडेक्स को 29500 के स्तर के आसपास जो सपोर्ट है उस पर इसे कंसोलिडेट करना चाहिए।

  • हमारे यहाँ आईटी इंडेक्स अब इंतजार करो और देखो वाले दायरे में आ गया है। भारत की आईटी कंपनियों को अमेरिकी बैंकिंग संकट गहराने से परेशानी हो सकती है। वहाँ कंपनियों की आर्थिक गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं।

  • निफ्टी आईटी इंडेक्स 30000 हजार के ऊपर 100 अंकों तक जा सकता है। लेकिन इस स्तर पर यह शायद टिक नहीं पायेगा। 30000 के ऊपर या नीचे इसकी चाल पूरी तरह से नैस्डैक की चाल पर निर्भर करेगी।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"