हिस्सेदारी बेचने की अटकलों के बीच इरोज (Eros) के शेयर 8% से ज्यादा उछले
इरोज इंटरनेशनल मीडिया (Eros International Media) के शेयर में शुक्रवार के कारोबार में 8% से ज्यादा की उछाल दिख रही है। कंपनी द्वारा फुलर्टन (Fullerton) को हिस्सेदारी बेचने की अटकलों के चलते ये तेजी देखने को मिली है।