शेयर मंथन में खोजें

इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने पेश किया डुओ कार्ड, शेयर मजबूत

इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों सुविधाएँ देने वाला नया इंडसइंड बैंक डुओ कार्ड पेश किया है।

यह देश में लॉन्च होने वाला पहला डुओ कार्ड है, जिसमें 2 चिप लगी हैं। इसमें से एक चिप डेबिट और दूसरी क्रेडिट कार्ड की है। इसके अलावा इसमें 2 मैग्नेटिक स्ट्रीप दी गयी हैं। बैंक ने कहा है कि इस कार्ड को एनाग्राम तकनीक के जरिये तैयार किया गया है। गौरतलब है कि इस डुओ कार्ड का स्टेटमेंट भी एक ही जारी होगा। दोनों कार्ड का रिवार्ड प्रोग्राम भी एक ही होगा।
इस खबर का बैंक के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में बैंक का शेयर 1,607.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,608.15 रुपये पर खुला है। साढ़े 12 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 48.55 रुपये या 3.02% की बढ़ोतरी के साथ 1,656.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख