मैक्स हेल्थकेयर का जीनोमिक्स बायोटेक कंपनी अनुवा (Anuva) के साथ करार
मैक्स हेल्थकेयर ने जीनोमिक्स बायोटेक कंपनी अनुवा (Anuva) के साथ करार का ऐलान किया है। इस करार का मकसद जीनोमिक्स आधारित अनुसंधान करना है। इसमें भारत में संक्रामक और गैर संक्रामक बीमारियों से जुड़े अनुसंधान किए जाएंगे।