ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) को मिली यूएसएफडीए (U.S. FDA) से मंजूरी, शेयर में उछाल
दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा को फ्रोवा 2.5 एमजी दवा बनाने की मंजूरी अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन से मंजूरी मिल गयी है। आईएमएस हेल्थ के बिक्री आंकडों के मुताबिक फ्रोवा ने बाजार में लगभग 8.78 करोड़ की सालाना बिक्री हासिल की है।