शेयर मंथन में खोजें

जेपीएल (JPL) में से हिस्सेदारी बेचेगी जेएसपीएल (JSPL), शेयर 3.72% गिरे

जिन्दल स्टील ऐंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल, JSPL) बिजली कंपनी जिंदल पावर (जेपीएल, JPL) में से अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिए खरीदार तलाश रही है।

कुछ कंपनियों ने इस बाबत जेएसपीएल से संपर्क भी किया है। जेएसपीएल के एमडी और सीईओ रवि उप्पल बताया है कि कंपनी इसके साथ ही अपने स्टैंडअलोन व्यवसाय से 920 मेगावाट का संयंत्र जेपीएल को हस्तांतरित करने पर भी विचार कर रही है। यह खबर बाजार में आते ही बीएसई में जेएसपीएल के शेयर में 2.45 रुपये (3.72%) की गिरावट दर्ज की गयी है। करीब सवा एक बजे इसका शेयर 63.35 रुपये पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों के आँकड़े देखें तो कंपनी के शेयर की कीमत पिछले वर्ष 12 मार्च को 196.40 रुपये तक गयी थी जो पिछले एक महीने में अधिकतम 67.80 रुपये रही है। (शेयर मंथन, 11 मार्च, 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख