मोजाम्बिक परियोजना से प्रति वर्ष 95 लाख टन एलएनजी (LNG) बेचेगी ओएनजीसी (ONGC)
सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) और इसके संयुक्त उद्यम साझेदारों ने मोजाम्बिक रोवुमा अपतटीय क्षेत्र-1 परियोजना से प्रति वर्ष 95 लाख टन द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) बेचने के लिए दीर्घकालिक समझौते किये हैं।