शेयर मंथन में खोजें

एक साल में सेंसेक्स जायेगा 81000 पर

प्रकाश दीवान

सदस्‍य, सलाहकार बोर्ड, विवरो फाइनेंशियल सर्विसेज

वैश्विक मंच पर भारत का भाग्य बदलने की आशा में बाजार अपनी हद से आगे भाग गया है। पर ठहराव के एक दौर के बाद यह फिर से तेज चाल जारी रख सकता है। अगले छह महीने में सेंसेक्स 70,400 के आस-पास और निफ्टी 20,900 की ओर जा सकता है। एक साल में सेंसेक्स 81,000 का स्‍तर छू सकता है और निफ्टी 24,400 तक जा सकता है।

चालू वित्त-वर्ष में देश की विकास दर 6.4% रह सकती है, जबकि अगले वित्त-वर्ष 2024-25 में 7.2% विकास दर का अनुमान है। वैश्‍विक बाजारों के मुकाबले एक साल की अवधि में भारतीय बाजार बेहतर प्रदर्शन करेंगे। भारत की जीडीपी विकास दर की स्थिति अगले छह महीने में भारतीय बाजार को सबसे अधिक प्रभाव‍ित करेगी। आरबीआई की दरों पर अनुमान है कि मौद्रिक समिति की दो और बैठकों में ब्‍याज दरें स्थिर रखी जायेंगी।

(शेयर मंथन, 10 जुलाई 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख