शेयर मंथन में खोजें

हीरो मोटोकॉर्प ने तुर्की में 3 नए उत्पादों को बाजार में उतारा

हीरो मोटोकॉर्प ने तुर्की में अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है। तुर्की में अपने ऑपरेशन को मजबूत करने के मकसद से तीन गाड़ियों को जो यूरो-5 कंप्लायंट है,उसे बाजार में उतारा है।

 हीरो मोटोकॉर्प ने तुर्की में अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है। तुर्की में अपने ऑपरेशन को मजबूत करने के मकसद से तीन गाड़ियों को जो यूरो-5 कंप्लायंट है,उसे बाजार में उतारा है। आपको बता दें कि कंपनी तुर्की में 2014 से ही कारोबार कर रही है। तुर्की के बाजार में उतारे गए इन मोटरसाइकिल में Xpulse 200, Dash 110 और Dash 125 स्कूटर्स शामिल है। इन गाड़ियों की बिक्री 100 से ज्यादा टचप्वाइंट्स के जरिए की जाएगी। तुर्की में सोयसल ग्रुप पिछले 8 सालों से हीरो मोटोकॉर्प का एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूटर बना हुआ है। तुर्की में बेचे जाने वाले उत्पादों को भारत और जर्मनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट इकाई में डिजाइन और विकसित किया गया है। हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल के मुताबिक नए उत्पादों को बाजार में उतारने से पहले स्थानीय साझीदार के साथ बिजनेस सेशन का आयोजन किया। इस सेशन का मकसद तुर्की के लिए यूरो-5 कंप्लायंट उत्पादों को बाजार में उतारने से पहले रणनीति साझा करना था। कंपनी यहां पर Xpulse 200, Dash 110 और Dash 125 स्कूटर्स को बाजार में उतार रही है। कंपनी की ओर से नए यूरो-5 कंप्लायंट गाड़ियों को बाजार में उतारना कंपनी की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसमें ग्राहकों के लिए आधुनिक डिजाइन, आधुनिकतम तकनीक और बेहतर सुविधाओं से लैस उत्पादों को मुहैया कराना शामिल है। हीरो मोटोकॉर्प के वैश्विक कारोबार के हेड संजय भान ने कहा कि, तुर्की में इन तीनों लोकप्रिय उत्पादों के उतारने से काफी उत्साहित हैं। हम इस बात को लेकर भरोसेमंद हैं कि ग्राहकों को ऑफर किए जा रहे नई सुविधाएं और आधुनिकतम तकनीक उन्हें पसंद आएगी। हीरो मोटोकॉर्प के लिए तुर्की काफी महत्वपूर्ण बाजार है। कंपनी तुर्की में वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय गाड़ियों को उतारते रहेगी ताकि यहां के बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाई जा सके। कंपनी अपने विजन बी द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी यानी "Be the Future of Mobility" की दिशा में काम कर रही है। कंपनी लगातार भविष्य के लिए तैयार उत्पादों और सर्विसेज को ग्राहकों तक 40 देशों में पहुंचाने की दिशा में काम करती रहेगी।

 

(शेयर मंथन 21 जून 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"