पहली तिमाही में जायडस लाइफसाइंसेज का मुनाफा 109% बढ़ा
भारत की जेनरिक दवा बनाने वाली कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में 109% बढ़ा है। मुनाफा 576 करोड़ रुपये से बढ़कर 1087 करोड़ रुपये हो गया है।