टीसीएस (TCS) की आमदनी बेहतर पर मुनाफा कमजोर, मोतीलाल ओसवाल ने लक्ष्य भाव 5400 पर बनाये रखा
ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि टीसीएस (TCS) की डॉलर आय में तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 2.2% की वृद्धि हुई है, जो उसके (MOFSL) के 1.6% के पूर्वानुमान से बेहतर है।