चुनावों के नतीजों से पहले शेयर खरीद के रख लेना सही है फैसला
संकल्प पाटिल : चुनावों को देखते हुए पोर्टफोलियो में कितना प्रतिशत कैश होना चाहिए? उचित सलाह दें।
संकल्प पाटिल : चुनावों को देखते हुए पोर्टफोलियो में कितना प्रतिशत कैश होना चाहिए? उचित सलाह दें।
आर के जैन, कोटा: क्या चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Chennai Petroleum Corporation) मौजूदा स्तर पर खरीद सकते हैं? लंबी अवधि के लिये सुझाव दें।
Expert Vikas Sethi: मुझे पीएसयू बैंक क्षेत्र काफी अच्छा लग रहा है। पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र ने निजी बैंक क्षेत्र से बेहतर प्रतिफल दिया है। इसमें भारतीय स्टेट बैंक और मेरा पसंदीदा केनरा बैंक का नाम शामिल है। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा और पीएसबी भी मुझे अच्छे लगते हैं।
10,000 रुपये के निवेश से 2-3 महीनों के लिए शेयर सुझायें।
- गुंजन कुमार झा
विवेक नेगी की सलाह :
राकेश सुराना : अगले 1-2 साल तक रखने लायक 2-3 स्टॉक कौन से हो सकते हैं ?