निवेशक निफ्टी और बैंक निफ्टी में तेजी करें या मंदी - विकास सेठी एमडी, सेठी फिनमार्ट
Expert Vikas Sethi: बजट पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स पर सरकार के फैसले के बाद बाजार को थोड़ी देर के लिए झटका जरूर लगा था। मगर ये जल्द ही संभल भी गया था। मोटेतौर पर बाजार में सतर्क कारोबार देखने को मिल रहा है।