शेयर मंथन में खोजें

आरबीआई पॉलिसी से पहले बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच डाओ 10 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। आखिरी घंटे में दिन के निचले स्तर से डाओ जोंस में 175 अंकों का सुधार देखने को मिला। S&P 500 और नैस्डैक 2023 की ऊंचाई पर बंद हुए।

 नैस्डैक 47 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। निफ्टी 5 दिसंबर 2022 के बाद निफ्टी 18,700 के पार बंद हुआ। लगातार चौथे कारोबारी दिन बाजार हरे निशान में बंद हुआ।  

सेंसेक्स ने 62,842 का निचला स्तर छुआ वहीं 63,196 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,636 का निचला स्तर जबकि 18,739 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 44,143 का निचला स्तर तो 44,346 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.56% या 350 अंक चढ़ कर 63,143 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.68% या 127 अंक चढ़ कर 18,726 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.25% या 111 अंक चढ़ कर 44,275 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 300 अंक सुधरा। निफ्टी निचले स्तर से करीब 90 अंक सुधरा। कारोबार के आखिरी घंटे में जमकर खरीदारी देखने को मिली। आज के कारोबार में एफएमसीजी, ऑटो इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ।  

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ब्रिटानिया 3.99%, टाटा कंज्यूमर 4%, बीपीसीएल (BPCL) 3.36% और नेस्ले 3.05% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 1.19%, कोटक बैंक 1%, और बजाज फाइनेंस 0.48% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में टोरेंट पावर रहा जिसमें महाराष्ट्र सरकार के साथ हाइड्रो पावर के लिए एमओयू (MoU) किए जाने की खबर से शेयर 0.78% चढ़ा। वहीं आरवीएनएल (RVNL) में 6.05%, एचपीसीएल (HPCL) 5.45% और कैनफिन होम्स 4.39% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज टेलीकॉम शेयरों में तेजी देखने को मिली। कैबिनेट से सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) यानी भारत संचार निगम लिमिटेड के रिवाइवल के लिए 89047 करोड़ रुपये के तीसरे पैकेज के ऐलान के बाद दूसरे टेलीकॉम शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। एमटीएनएल (MTNL) 10.53%, वोडाफोन आइडिया 8.51%, रेलटेल इंडिया 4.70% और आईटीआई (ITI) लिमिटेड 4.65% तक के उछाल के साथ बंद हुए।
इसके अलावा जिन शेयरों में तेजी देखी गई उसमें स्नोमैन लॉजिस्टिक्स 11.43%, टेक्समैको रेल 10.11% और जेबीएम (JBM) ऑटो 9.12% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं कोचीन शिपयार्ड 3.28%, भारत डायनामिक्स 2.74%, एनएमडीसी (NMDC) स्टील 2.43% और शोभा लिमिटेड 1.98% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा रेलवे शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिली। इरकॉन इन्टरनेशनल 4.78%, आईआरएफसी (IRFC) 4.80%, आईआरसीटीसी (IRCTC) 1.56% और टीटीगढ़ वैगंस 1.02% तक चढ़ कर बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 7 जून 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"