शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

 वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 370 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 0.8% की गिरावट देखी गई। ब्याज दरें और बढ़ने के डर से बाजार पर दबाव देखने को मिला।

 यूरोप के बाजारों में 2-2.5% की गिरावट देखी गई। गिफ्ट निफ्टी 50 अंकों की कमजोरी के साथ खुला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में भारी बिकवाली देखी गई। ऐसे कुल मिलाकर इस हफ्ते में बाजार ने नए रिकॉर्ड बनाए। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी ने नए रिकॉर्ड स्तर बनाए।

सेंसेक्स ने 65,175 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,899 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 19,234 का निचला स्तर जबकि 19,345 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 45,043 का निचला स्तर तो 45,417 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.77% या 505 अंक गिर कर 65,280 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.85% या 165 अंक गिर कर 19,332 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.92% या 415 अंक गिर कर 44,925 पर बंद हुआ।

इस हफ्ते निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटर्स 8.12%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 7.60%, बीपीसीएल (BPCL) 7.40% और पहली तिमाही के दमदार कारोबारी आंकड़े से बजाज फाइनेंस 6.40% तक चढ़ा।
वहीं इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स रहा जिसमें करीब 11.15% तक की भारी गिरावट देखी गई। शेयर में गिरावट की वजह हीरो मोटोकॉर्प और बजाज की ओर नई बाइक को उतारा जाना है। इससे कंपनी के बाजार में हिस्सेदारी घटने की आशंका है। वहीं यूपीएल (UPL) में 3.60% तक का नुकसान देखने को मिला। इसके अलावा टाटा कंज्यूमर्स 3.30% और एचडीएफसी (HDFC) बैंक 2.60% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

इस हफ्ते निफ्टी बैंक में चढ़ने वाले शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा 9.60%, फेडरल बैंक 7.02%, भारतीय स्टेट बैंक 3.50% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं सरकारी बैकों में चढ़ने वालों में पंजाब नेशनल बैंक 17%, यूनियन बैंक 11% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं एनर्जी शेयरों में भी भी इस हफ्ते उछाल देखने को मिला। जेपी मॉर्गन की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि आगामी तिमाही में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुनाफे में बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसलिए शेयरों में बढ़त देखने को मिली। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 8.06%, बीपीसीएल (BPCL) 7.20% तक चढ़े। वहीं इस हफ्ते ऑटो शेयरों ने तेज दौड़ लगाई। हीरो मोटो कॉर्प 8.30%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 7.70%, बड़े अधिग्रहण के बाद संवर्धना मदरसन में 6.71% और टाटा मोटर्स के बेहतर जेएलआर (JLR) आंकड़ों से टाटा मोटर्स 4.50% तक उछला। वहीं चुनिंदा रियल्टी शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। शोभा लिमिटेड 7.50% और आईबी रियल एस्टेट 4.20%, ओबेरॉय रियल्टी 3.70% और फीनिक्स मिल्स 2.90% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। इस हफ्ते आईटी (IT) शेयरों में गिरावट का दौर देखने को मिला। एलटीआई माइंडट्री 1.60%, एम्फैसिस 1.13% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 07 जुलाई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"