शेयर मंथन में खोजें

रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। 2 दिनों की गिरावट के बाद अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखी गई।

 डाओ 75 अंक ऊपर बंद हुआ तो वहीं नैस्डैक में 0.5% की खरीदारी रही। अमेरिकी फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि, इस साल दरों में कटौती होगी पर अभी फेड कटौती के लिए तैयार नहीं है। महंगाई की ऊंची दर का जोखिम अभी भी बना हुआ है। समय से पहले दरों में कटौती करना उचित नहीं रहेगा। दरों में कटौती को लेकर जल्दबाजी से महंगाई नियंत्रण से बाहर जा सकता है। आगे की नीति आंकड़ों पर निर्भर रहेगी। जेरोम पॉवेल के बयान के बाद 10 साल की बांड यील्ड फिसलकर 4.1% पर आ गई है। जून से पहले बाजार को रेट कट की उम्मीद नहीं दिख रही है। यूरोप के बाजारों में भी खरीदारी रही। आज यूरोपियन सेंट्रल बैंक यानी ECB की पॉलिसी पर नजर रखनी होगी। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 73,921 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 74,245 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,430 का निचला स्तर तो 22,525 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 47,747 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 48,072 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.05% या 33 अंक चढ़ कर 74,119 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.09% या 19 अंक चढ़ कर 22,493 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.27% या 130 अंक गिर कर 47,836 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 60 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 200 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 100 अंक सुधरा।
निफ्टी स्मॉलकैप में आज करीब 1% की तेजी देखने को मिली।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील रहा जिसमें 4% तक की तेजी देखने को मिली। वहीं बजाज ऑटो में भी 3.2% की बढ़त देखी गई। इसके अलावा टाटा कंज्यूमर 3% और जेएस डब्लू स्टील 2.3% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा रहा जिसमें ब्लॉक डील के कारण दबाव दिखा और शेयर 3.70% की कमजोरी रही। वहीं बीपीसीएल (BPCL) में 1.80% तक का नुकसान देखने को मिला। रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.6% और ऐक्सिस बैंक 1.3% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। 

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में टाटा केमिकल्स रहा जिसमें 12% की तेजी रही। वहीं कारोबार के आखिरी घंटे में एमईआरसी से टाटा पावर को बिजली की दरें बढ़ाने को मंजूरी मिलने से शेयर 7.5% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में भी 2.5% तक की तेजी रही। सरकार की एनएलसी इंडिया में ओएफएस के जरिए हिस्सा बिक्री की खबर से शेयर पर दबाव दिखा और शेयर 3.75% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें आईआईएफएल (IIFL) फाइनेंस रहा जिसमें 10% तक की मजबूती रही। वहीं ग्रेफाइट इंडिया में 7.1%, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स 6.6% और इंफीबिम एवेन्यू में 6.5% की तेजी रही। वहीं जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें एचबीएल पावर 4%, अपोलो टायर 3.6%, मदरसन सूमी वायरिंग 3.6% और निप्पॉन लाइफ इंडिया 3% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।  

(शेयर मंथन, 07 मार्च,2024)

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"