शेयर मंथन में खोजें

क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) का मुनाफा 75% घटा

कारोबारी साल 2013 की चौथी तिमाही में क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 25 करोड़ रुपये रह गया है।

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 100 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 75% की गिरावट आयी है।
जनवरी-मार्च 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 10% बढ़ कर 3387 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी अवधि में यह 3077 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 
कारोबारी साल 2013 में कंपनी को 36 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल कंपनी को 374 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय पिछले साल के 11249 करोड़ रुपये के मुकाबले 8% बढ़ कर 12094 करोड़ रुपये रही है। 
कंपनी के नतीजों की खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 0.98% की कमजोरी के साथ यह 96.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 मई 2013)
 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"