शेयर मंथन में खोजें

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने शुरू की रेपो लिंक्ड ब्याज दर

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने रेपो लिंक्ड ब्याज दर (आरएलआईआर) शुरू की है।

बैंक आरएलआईआर पर तत्काल प्रभाव से वाहन और आवास ऋण की सुविधा देगा। साथ ही मौजूदा उधारकर्ताओं को बैंक द्वारा तय किये गये शुल्क पर नयी आरएलआईआर में स्विच करने का विकल्प भी दिया जायेगा। सेंट्रल बैंक एमसीएलआर (MCLR) से जुड़े आवास और वाहन ऋण उत्पादों की पेशकश जारी रखेगा।
इसके अलावा सेंट्रल बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) इडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services) की सहायक कंपनी ईसीएल फाइनेंस (ECL Finance) के साथ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) उपभोक्ताओं को प्राथमिकता क्षेत्र ऋण के लिए समझौता किया है। यह किसी एनबीएफसी के साथ एक बैंक की पहली को-ओरिजिनेशन साझेदारी है।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 0.75 रुपये या 3.95% की मजबूती के साथ 19.75 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,148.69 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 73.80 रुपये और निचला स्तर 16.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"