म्यूचुअल फंड या एनएससी : किससे मिलेगा सुरक्षा के साथ अच्छा रिटर्न, यहाँ समझें अंतर
अपनी एकमुश्त रकम के निवेश के लिए आपके पास बैंक की सावधि जमा योजनाओं (एफडी) के अलावा राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) और म्यूचुअल फंड योजना का भी विकल्प है। मगर बैंक की एफडी में एनएससी और म्यूचुअल फंड योजनाओं के मुकाबले प्रतिफल कम मिलता है। इसलिए निवेश के लिए एनएससी और म्यूचुअल फंड दो ही विकल्प बचते हैं।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.