सेबी की कार्रवाई के बाद Brightcom Group के सीएफओ, सीएमडी का इस्तीफा, स्टॉक में लोअर सर्किट लगा
ब्राइटकॉम समूह (Brightcom Group Ltd) ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की नियामकीय कार्रवाई के बाद कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) और मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) के इस्तीफे की खबर से सोमवार (28 अगस्त) को कंपनी के शेयर औंधे मुंह गिर गये। शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में पाँच फीसदी की गिरावट के बाद लोअर सर्किट लग गया। एनएसई पर कंपनी का स्टॉक 1.05 रुपये के नुकसान के साथ 19.80 रुपये पर बंद हुआ।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.