शेयर मंथन में खोजें

सेसा गोवा (Sesa Goa) ने डब्लूसीएल (WCL) में बाकी बची हिस्सेदारी खरीदेगी

सेसा गोवा लिमिटेड (Sesa Goa Ltd) ने वेस्टर्न कलस्टर लिमिटेड (Western Cluster Ltd)  कंपनी में 49% हिस्सेदारी हासिल करेगी। 
सेसा गोवा ने डब्लूसीएल (WCL) में बाकी बची 49% हिस्सेदारी का भी अधिग्रहण किया है। कंपनी को यह हिस्सेदारी एलेनिल्टो मिनरल्स एंड माईनिंग एलएलसी (Elenilto Minerals & Mining LLC) से मिली है।
यह सौदा 33.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर में होना तय हुआ है। इस अधिग्रहण के बाद डब्लूसीएल में सेसा गोवा की 100% हिस्सेदारी रहेगी।
गौरतलब है कि कंपनी पहले ही डब्लूसीएल की 51% भागीदारी हासिल कर चुकी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 12:30 बजे 0.73% के नुकसान के साथ यह 197.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2012)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख