दोगुने रिटर्न का वादा कर पुणे की एपीएस वेल्थ वेंचर्स ने नागरिकों को लगाया 700 करोड़ का चूना
पुणे की कंपनी एपीएस वेल्थ वेंचर्स ने शेयर बाजार में दोगुने रिटर्न का वादा कर निवेशकों को 700 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। इस खबर से स्थानीय निवेशकों के बीच कोहराम मच गया है। कंपनी के मालिक अविनाश अर्जुन राठौड़ ने निवेशकों को सिर्फ 20 महीने में दोगुने रिटर्न का वादा कर लुभाया था।