डिजिटाइजेशन, ऑटोमेशन के लिए टाटा पावर का एनेल ग्रुप के साथ करार
टाटा पावर ने एनेल ग्रुप (Enel Group) के साथ करार का ऐलान किया है। कंपनी ने यह करार बिजली वितरण के क्षेत्र में पावर डिजिटाइजेशन, ऑटोमेशन के लिए किया है। टाटा पावर देशभर में वितरण नेटवर्क के लिए कंपनी इस तकनीक का इस्तेमाल करेगी।