दो दिनों की गिरावट के बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 378, निफ्टी 150 अंक चढ़ कर बंद
अमेरिकी बाजार में तीन दिनों से चली आ रही गिरावट थम गई है। डाओ जोंस में 265 अंकों की तेजी रही तो वहीं नैस्डेक में 2% का उछाल रहा। निचले स्तरों से डाओ जोंस में 525 अंकों का सुधार देखा गया। भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में सकारात्मक कारोबार देखने को मिला। फेड चेयरमैन जेरोम के भाषण के बाद बाजार में तेजी बनी। फेड चेयरमैन ने कहा कि डिसइनफ्लेशन शुरू हो गया है पर नियंत्रण में लाने में समय लगेगा। यूरोप में मिला-जुला कारोबार देखा गया। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की शानदार शुरुआत हुई।