सुवेन फार्मा के प्रोमोटर एडवेंट इंटरनेशनल को बेचेंगे 50.1 हिस्सा
सुवेन फार्मा के प्रोमोटर जस्ती फैमिली कंपनी में 50.1 हिस्सा बेच रही है। कंपनी को 50.1 हिस्सा बिक्री के बदले 6,313.08 करोड़ रुपये मिलेंगे। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी यह हिस्सेदारी वैश्विक प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर एडवेंट इंटरनेशनल को बेचेगी।