शेयर मंथन में खोजें

बीएनपी पारिबास म्यूचुअल फंड (BNP Paribas Mutual Fund) ने शुरू की नयी योजना

बीएनपी पारिबास म्यूचुअल फंड (BNP Paribas Mutual Fund) ने अपना नया एनएफओ (NFO) बीएनपी पारिबास डायनामिक इक्विटी फंड (BNP Paribas Dynamic Equity Fund) पेश किया है।

यह एक ओपन-एंडेड डायनामिक संपत्ति आवंटन फंड है, जिसका लक्ष्य इक्विटी और इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियों (आर्बिट्रेज सहित) और निश्चित आय उपकरणों के पोर्टफोलियो को डायनामिक तरीके से प्रबंधित करके पूँजी बढ़ाना है।
गौरतलब है कि बीएनपी पारिबास डायनामिक इक्विटी फंड आवेदन के लिए 14 फरवरी को खुला है और यह 28 फरवरी को बंद होगा। यह चल रहे सब्सक्रिप्शन के लिए आवंटन तिथि से 5 कारोबारी दिनों के भीतर दोबारा खुलेगा।
इस फंड में निफ्टी 50 इंडेक्स के पिछले मासिक औसत मूल्य-आय (पीई) अनुपात के आधार पर इक्विटी आवंटन पर कॉल लिये जाने की योजना है। इसमें निम्न पीई स्तर (जब बाजार सस्ता हो) पर इक्विटी हिस्सेदारी बढ़ाये जाने पर ध्यान दिया जायेगा। इसके विपरीत जब बाजार महँगा हो (उच्च पीई) तो इक्विटी में पूँजी निकाल कर कैश फ्यूचर आर्बिट्रेज/इक्विटी डेरिवेटिव्स, डेब्ट और/या मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों में लगायी जायेगी। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"