शेयर मंथन में खोजें

जुलाई में इक्विटी म्यूचुअल फंडों (Equity Mutual Funds) में आया 10,585 करोड़ रुपये का निवेश

कंपनियों के बेहतर नतीजों और लगभग सामान्य मॉनसून के बीच निवेशकों ने जुलाई में इक्विटी म्यूचुअल फंडों (Equity Mutual Funds) में 10,585 करोड़ रुपये का निवेश किया।

इसके साथ ही भारतीय म्यूचुअल फंड संघ (ऐम्फी) के आँकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-जुलाई) के दौरान इक्विटी में अब तक 43,300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जा चुका है। वहीं म्यूचुअल फंडों का संपत्ति आधार भी मार्च समाप्ति पर 7.5 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 10% से अधिक की बढ़ोतरी के साथ जुलाई समाप्ति पर 8.3 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गया है।
ऐम्फी के मुताबिक इक्विटी तथा इक्विटी संबंधित बचत योजनाओँ (ईएलएसएस) में अप्रैल महीने में 12,409 करोड़ रुपये, मई में 12,070 करोड़ रुपये, जून में 8,237 करोड़ रुपये और जुलाई में 10,585 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। वर्तमान में 42 बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास 23 लाख करोड़ रुपये की एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) हैं। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"