आधुनिक मेटालिक्स (Adhunik Metaliks) के शेयर पर लगा सर्किट
आधुनिक मेटालिक्स (Adhunik Metaliks) का शेयर 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हो गया है। दरअसल आधुनिक मेटालिक्स की सहायक कंपनी उड़ीसा मैग्नीज और मिनरल की तीन खानों के पट्टे की मियाद उड़ीसा सरकार ने करीब 10 साल के लिए बढ़ा दी है।