जापान की कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने एन्नोर पोर्ट (EPL) के साथ एक दीर्घावधि समझौता किया है।
इस दस वर्षीय समझौते के तहत निसान प्रति वर्ष न्यूनतम 60,000 कारों का निर्यात ईपीएल के इसी पोर्ट के माध्यम से करेगी। कंपनी को उम्मीद है कि वह प्रति वर्ष 100,000 के आसपास कारों का निर्यात जारी रखेगी।
Add comment