अप्रैल-जून 2013 तिमाही में त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी (Tribhovandas Bhimji Zaveri) का मुनाफा 31% बढ़ा है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 21 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 16 करोड़ रुपये रहा था।
कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल कामकाजी आय 89% बढ़ कर 535 करोड़ रुपये रही है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 283 करोड़ रुपये रही थी।
Add comment