शेयर मंथन में खोजें

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की बिक्री घटी

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की अक्टूबर 2013 की बिक्री 3,85,323 रही है।
कंपनी की पिछले वर्ष अक्टूबर की बिक्री 4,11,502 रही थी। इस तरह बिक्री में 6% की गिरावट आयी है। 
कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री में साल-दर-साल 4% घटी है और यह घट कर 3,48,323 हो गयी है। इस दौरान बजाज ऑटो की व्यवसायिक वाहनों बिक्री में साल-दर-साल 26% की कमी आयी है और यह 37,000 हो गयी है। जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 50,316 रही थी। हालाँकि इस दौरान कंपनी के वाहन निर्यात में 9% की इजाफा हुआ है और यह अक्टूबर 2012 के 126,091 इकाइयों के मुकाबले 1,38,022 हो गयी है।
शेयर बाजार में बजाज ऑटो के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 10:58 बजे 1.55% की कमजोरी के साथ यह 2,063.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख