दवा मंजूरी के साथ रेटिंग डबल अपग्रेड होने से जायडस लाइफसाइंसेज के शेयर में उछाल
दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज के लिए अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से अच्छी खबर है। कंपनी की दवा को यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को अमांटाडाइन (Amantadine) एक्सटेंडेड रिलीज कैप्सूल के लिए अंतिम मंजूरी मिली है।