नियोजेन केमिकल का इलेक्ट्रोलाइट मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी के लिए एमयूआईएस के साथ करार
स्पेश्यालिटी केमिकल मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी नियोजेन केमिकल (Neogen Chemicals) ने जापान की एमयूआईएस (MUIS) के साथ करार का ऐलान किया है। यह करार एमयू आयोनिक सॉल्यूशंस कॉरपोरेशन जापान के साथ किया गया है। इस करार के तहत नियोजेन केमिकल भारत में इलेक्ट्रोलाइट के लिए मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी लाइसेंस हासिल करेगी।