सन फार्मा ने विवाल्डिस हेल्थ ऐंड फूड्स में 60 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण किया
दवा कंपनी सन फार्मा ने एक्सचेंज को जानकारी दी है वह विवाल्डिस हेल्थ ऐंड फूड्स में 60 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने यह अधिग्रहण 143.30 करोड़ रुपये में मौजूदा शेयरधारकों से खरीदी है। कंपनी बाकी के 40 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण तय शर्तों के साथ भविष्य में करेगी।