शेयर मंथन में खोजें

देखें निफ्टी (Nifty) 5860 पार कर पाता है या नहीं

राजीव रंजन झा : अमेरिकी शेयर बाजार में डॉव जोंस अपने नये ऐतिहासिक शिखर पर नजर आ रहा है और इससे तमाम एशियाई बाजारों में भी आज उत्साह भरी हरियाली दिख रही है।
इससे लगता है कि आज सुबह भारतीय बाजार भी एक बढ़त खुलेगा। लेकिन मेरी आशंका यह है कि आज सुबह इस बढ़त के साथ निफ्टी एक बाधा-क्षेत्र के अंदर प्रवेश कर जायेगा। यह बाधा-क्षेत्र मोटे तौर पर 5800-5860 के बीच है। इस बात पर सावधानी से नजर रखनी होगी कि इस बाधा-क्षेत्र में निफ्टी का व्यवहार कैसा रहता है। अगर निफ्टी इस बाधा क्षेत्र को आसानी से पार करके इसके ऊपर निकल जाये और ऊपर टिके, तो यह बाजार में पिछले हफ्ते दिखी नकारात्मक भावना को काफी हद तक काट देगा। लेकिन अगर यह इस बाधा-क्षेत्र में फंस गया या इस दायरे में अटक कर नीचे आने लगा तो एक बार फिर निचले स्तरों की ओर फिसलने का खतरा बढ़ेगा।
कल मैंने लिखा था कि अगर कोई 5680 पर घाटा काटने का स्तर तय करके वापस उछाल का फायदा उठाने की कोशिश करे तो इसमें भी कोई हर्ज नहीं। नजरिया यह था कि ऐसे सौदे में 5725, 5740, 5763, 5800 और 5830 के छोटे-छोटे कदमों को अगला लक्ष्य बनाते जायें और जो भी लक्ष्य हासिल होता जाये, उसे घाटा काटने का नया स्तर मानते जायें। इनमें से तीन लक्ष्य तो हासिल हो चुके हैं। कल निफ्टी 5800 से महज 10 अंक पीछे रह गया। 
कल वापस उछाल की यह संभावना जताते समय मैंने साथ में यह सवाल भी रखा था कि इस वापस उछाल में कितना दम होगा। कल जिस तरह भारतीय शेयर बाजार ने तमाम वैश्विक बाजारों की मजबूती के बीच तेज उछाल दर्ज की है, उससे तो लगता है कि इस वापस उछाल में दम है। लेकिन जैसा मैंने ऊपर लिखा, मौजूदा स्तर से ठीक ऊपर निफ्टी के लिए एक बाधा क्षेत्र भी है। 
इस समय दैनिक चार्ट पर 10 दिनों का सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) 5795 पर है। इसके ऊपर जाने पर नवंबर 2012 की तलहटी 5548 से जनवरी 2013 के शिखर 6112 तक की उछाल की 50% वापसी 5830 पर है। इसके आगे 28 फरवरी यानी बजट वाले दिन का ऊपरी स्तर 5850 है, जबकि 20 एसएमए का स्तर 5857 पर है। इस तरह 5800-5860 के दायरे में एक महत्वपूर्ण बाधा-क्षेत्र बनता है। इसे पार करने पर ही छोटी अवधि के लिए सकारात्मक रुझान बनने की उम्मीद बनेगी। 
अगर निफ्टी इस बाधा क्षेत्र को पार कर सका तो इसके आगे 50 एसएमए पर नजर रहेगी, जो अभी 5944 पर है। साथ ही 20 फरवरी का पिछला शिखर 5971 पर है। मोटे तौर पर मुझे लगता है कि 5800-5860 के बाधा क्षेत्र के बाद निफ्टी के लिए अगली बाधा 5950-6000 के दायरे में रहेगी। 
आज के सत्र में कारोबारी निफ्टी का पहला लक्ष्य 5815 का रख सकते हैं, लेकिन यह स्तर शायद शुरुआती कारोबार में दिख जाये। इसके बाद 5830 और 5850 के लक्ष्य होंगे। वहीं घाटा काटने के लिए आक्रामक कारोबारी निफ्टी 5750 के नीचे जाने तक का इंतजार करें। जो कारोबारी ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते, वे 5770 पर ही घाटा काटने का स्तर रख सकते हैं। 
अमेरिकी बाजार में डॉव जोंस के चार्ट पर नजर डालें तो इसने 4 जून 2012 की तलहटी 12035 के बाद 5 अक्टूबर 2012 का शिखर 13662 पर बनाया और उसके बाद 16 नवंबर 2012 की तलहटी 12471 पर आ गया। इस संरचना के फिबोनाकी प्रोजेक्शन में 100% का स्तर 14,115 के पास था, जिसके ऊपर जाते ही इसमें नयी चाल दिखी है। लिहाजा इस संरचना में 161.8% के अगले स्तर 15,135 को अगला स्वाभाविक लक्ष्य माना जा सकता है। लेकिन यह लक्ष्य पाने में डॉव जोंस को अच्छा-खासा समय लग सकता है। अगर उससे पहले छोटी अवधि के लक्ष्य की बात करें तो 5 अक्टूबर 2012 के शिखर 13662 से 16 नवंबर 2012 की तलहटी 12471 की गिरावट की वापसी में 161.8% वापसी करीब 14,400 पर है। फिलहाल मौजूदा चाल में डॉव जोंस वहाँ तक तो जा ही सकता है। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 06 मार्च 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"