शेयर मंथन में खोजें

टू-व्हीलर चार्जिंग इंफ्रा के लिए हीरो मोटोकॉर्प का एचपीसीएल के साथ करार

हीरो मोटोकॉर्प दोपहिए वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रा के विस्तार की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने आज सरकाकी तेल कंपनी एचपीसीएल (HPCL) के साथ करार का ऐलान किया है।

 इस करार के तहत शुरुआत में दोनों कंपनियां एचपीसीएल के मौजूदा स्टेशन नेटवर्क पर चार्जिंग इंफ्रा की सुविधा विकसित करेगी। बाद में इस सर्विस का विस्तार किया जाएगा। पहले चरण में चुनिंदा शहरों में चार्जिंग इंफ्रा विकसित की जाएगी। बाद में इस सुविधा का विस्तार दूसरे मुख्य बाजारों में किया जाएगा। इस करार का लक्ष्य बिजली से चलने वाली गाड़ियों के लिए चार्जिंग इंफ्रा उच्च घनत्व यानी हाई डेंसिटी के स्तर तक विकसित करना है। हीरो मोटोकॉर्प चार्जिंग इंफ्रा विकसित करने में अग्रणी भूमिका निभाएगी। हर चार्जिंग इंफ्रा पर कई फास्ट चार्जर लगे रहेंगे, जिसमें एसी (AC) और डीसी (DC) चार्जर शामिल होंगे। इस चार्जर से बिजली से चलने वाले सभी दोपहिया वाहन चार्ज हो सकेंगे। ग्राहकों के चार्जिंग अनुभव पूरी तरह हीरो मोटोकॉर्प के मोबाइल ऐप के जरिए नियंत्रण होगा। इसमें सभी तरह के ट्रांजैक्शन कैशलेस होंगे। हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल ने कहा कि बिजली से चलने वाले दोपहिए वाहनों के इस्तेमाल में तेजी तभी आ सकती है जह ग्राहकों को आसानी से चार्जिंग इंफ्रा की सुविधा उपलब्ध हो। इसमें सार्वजनिक स्तर पर चार्जिंग की सुविधा का ज्यादा महत्व है। साथ ही एचपीसीएल के साथ इस करार से दायरे में और बढ़ोतरी होगी। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक मॉडल अगले महीने बाजार में उतारने की योजना है। कंपनी 20000 रिटेल आउटलेट्स के जरिए दोपहिया सेगमेंट में मजबूत पकड़ रखती है। साथ ही रणनीतिक साझेदारी से देशभर में चार्जिंग इंफ्रा भी ग्राहकों को मुहैया होगी। एचपीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पुष्प कुमार जोशी ने कहा कि यह पहल काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि देश में बिजली से चलने वाली गाड़ियों की कुल बिक्री में दोपहिए वाहनों की हिस्सेदारी 60 फीसदी है।

(शेयर मंथन, 20 सितंबर 2022 )

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"